जैसलमेर लोकदेवता बाबा रामदेव जी की तपोभूमि रामदेवरा में आयोजित 641वें वार्षिक मेले में जहां लाखों श्रद्धालु देशभर से उमड़ रहे हैं, वहीं जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग इस विशाल धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में दिन-रात जुटे हैं। ऐसे में जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, जैसलमेर अपनी विशिष्ट भूमिका का निर्वहन कर रहा है।
जनसम्पर्क विभाग द्वारा इस मेले के दौरान राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को सरकार की लोकहितकारी नीतियों की जानकारी सहज रूप से मिल रही है।
विभाग द्वारा सोशल मीडिया और प्रेस विज्ञप्तियों सहित अन्य माध्यम से बाबा रामदेव मेले की गतिविधियों, श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशों की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जा रही है।
मीडिया समन्वय में अग्रणी भूमिका
विभाग मीडिया प्रतिनिधियों के समन्वय में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट व डिजिटल मीडिया के माध्यम से मेले की खबरें सुचारू रूप से प्रसारित हो रही हैं।
बाबा रामदेव जी के 641वें मेले में जहां श्रद्धा और आस्था का संगम हो रहा है, वहीं जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, जैसलमेर इस आयोजन को राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़कर लोकजागरण का सशक्त माध्यम बना है। विभाग की यह भूमिका न केवल जानकारी पहुंचाने तक सीमित है, बल्कि यह सरकार और जनता के बीच सेतु के रूप में कार्य कर रही है।