उदयपुर: गीताांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सीनियर प्रोफेसर, रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के डॉ. ऋषि कुमार शर्मा ने कोलकाता में आयोजित 6th CCICON National Pulmonology Conference में Faculty के रूप में भाग लिया।
डॉ. शर्मा ने गंभीर अस्थमा (Asthma) में Biologic दवाओं की भूमिका तथा प्ल्यूरल इंफेक्शन और एम्पायमा (Empyema) के आधुनिक उपचार पर व्याख्यान दिया। उनके व्याख्यान से यह संदेश गया कि नई दवाइयाँ और आधुनिक इलाज की तकनीकें गंभीर अस्थमा के रोगियों को अधिक राहत दे सकती हैं तथा छाती के संक्रमणों में समय पर उपचार से मरीजों की जान बचाई जा सकती है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भाग लिया, जहाँ डॉ. शर्मा ने उदयपुर का नाम गौरवान्वित किया।