गीतांजली हॉस्पिटल,राजस्थान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा आधार फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 5 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम (Road Safety Awareness Program) के पोस्टर का आज RTO कार्यालय, उदयपुर में शुभारंभ किया गया।
पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री ज्ञानदेव विश्वकर्मा, जिला परिवहन अधिकारी श्री नितिन बोहरा, आधार फाउंडेशन ट्रस्ट के सीईओ श्री नारायण चौधरी, निदेशक प्रीती पामेचा एवं गीतांजली हॉस्पिटल के डीजीएम (सेल्स एंड मार्केटिंग) श्री कल्पेश चन्द रजबार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया और आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
यह विशेष कार्यक्रम आगामी 5 अगस्त 2025 (मंगलवार) को प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम, गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत “हेलमेट डे” मनाया जाएगा और सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता करने वाले नागरिकों को “गुड समेरिटन अवॉर्ड” प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
गीतांजली हॉस्पिटल इस कार्यक्रम में हॉस्पिटल पार्टनर के रूप में जुड़कर सामाजिक दायित्वों में भी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। आयोजन में शहर के कई प्रमुख स्कूल, सामाजिक संगठन और स्वयंसेवी संस्थाएं भी सहभागिता करेंगी। कार्यक्रम का उद्देश्य हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, सड़क सुरक्षा नियमों के पालन एवं आमजन में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की सहायता करने के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।