गीतांजली हॉस्पिटल, राजस्थान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा आधार फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गुड समेरिटन अवॉर्ड्स उन जागरूक नागरिकों को प्रदान किए गए जिन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद कर मानवता का परिचय दिया। विभिन्न स्कूलों को उनकी प्रभावशाली प्रस्तुतियों के लिए भी सम्मानित किया गया। गीतांजली हॉस्पिटल की ओर से विशेष रूप से रेनू कोठारी, राहुल जैन, भगवती मेनारिया, नरेंद्र सिंह, भूपेश मेघवाल, पंकज सालवी, मनोज शर्मा, सुरेश पालीवाल, चिराग त्रिवेदी, भगवती लोहार, अतुल त्रिपाठी, भूषण गर्ग और मूकुल डांगी को उनके सहयोग और मानवता की भावना के लिए गुड समेरिटन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इन सभी को गीतांजली हॉस्पिटल के सीईओ श्री ऋषि कपूर और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. हरप्रीत सिंह द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा, ट्रॉमा केयर और मानवता की सेवा के महत्व को रेखांकित करते हुए शहरवासियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ।