गीतांजली हॉस्पिटल के डॉ. निशांत अश्वनी ने MRCP (Neurology) UK परीक्षा में सफलता पाकर न्यूरोलॉजी में वैश्विक मान्यता प्राप्त की

( Read 1521 Times)

12 Aug 25
Share |
Print This Page

गीतांजली हॉस्पिटल के डॉ. निशांत अश्वनी ने MRCP (Neurology) UK परीक्षा में सफलता पाकर न्यूरोलॉजी में वैश्विक मान्यता प्राप्त की

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ. निशांत अश्वनी ने हाल ही में MRCP (Neurology), UK की प्रतिष्ठित और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर चिकित्सा क्षेत्र में उदयपुर एवं राजस्थान का नाम रोशन किया है। यह परीक्षा रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन्स — लंदन, ग्लासगो एवं एडिनबर्ग द्वारा मान्यता प्राप्त है और न्यूरोलॉजी के क्षेत्र में विशेषज्ञता, गहन ज्ञान व वैश्विक मानकों की उत्कृष्टता का प्रतीक मानी जाती है।

MRCP (Neurology) की ट्रेनिंग एवं परीक्षा को ब्रिटेन के मेडिकल सिस्टम में सर्वोच्च स्तर का माना जाता है। इस परीक्षा में सफल होना यह प्रमाणित करता है कि चिकित्सक न्यूरोलॉजी के जटिल रोगों के उपचार में न केवल प्रवीण हैं, बल्कि न्यूरोलॉजी के क्षेत्र में उपयोग होने वाली नवीनतम मशीनों, दवाइयों, उन्नत तकनीकों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे अनुसंधान व नवाचारों की गहरी समझ भी रखते हैं। यह उपलब्धि वैश्विक चिकित्सा समुदाय में विशेषज्ञ डॉक्टरों के उच्चतम स्तर की मान्यता को दर्शाती है।

डॉ. निशांत अश्वनी वर्तमान में गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर में न्यूरोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं| उन्होंने डीएम (न्यूरोलॉजी) की शिक्षा मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली से पूरी की है, जहाँ वे रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) के अध्यक्ष भी रहे। डॉ. अश्वनी ने दिल्ली व राजस्थान में प्री-डीएम प्रवेश परीक्षाओं में टॉप रैंक हासिल कर अपनी मेधा का प्रमाण दिया है।

इसके अतिरिक्त, डॉ. अश्वनी को हाल ही में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) राजस्थान राज्य शाखा द्वारा IMA MSN स्टेट को-चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वे IMA उदयपुर शाखा के उपाध्यक्ष (2025–2027) तथा IAP उदयपुर के सचिव (2024–2025) के रूप में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही, वे American Headache Society, Indian Academy of Neurology तथा National Medicos Organisation के आजीवन सदस्य हैं और चिकित्सा क्षेत्र में शोध व समाज सेवा में निरंतर सक्रिय हैं।

डॉ. निशांत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गीतांजली हॉस्पिटल के प्रबंधन, चिकित्सकों व सहकर्मियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है। सभी ने आशा व्यक्त की है कि डॉ. निशांत आने वाले समय में अपने ज्ञान, शोध व विशेषज्ञता के माध्यम से उदयपुर और राजस्थान को चिकित्सा के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गौरवान्वित करते रहेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like