उदयपुर।गीतांजली हॉस्पिटल, राजस्थान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग और आधार फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम, गीतांजली हॉस्पिटल परिसर में आज एक भव्य सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे गणेश वंदना के साथ हुआ, जिसने वातावरण को शुभ और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराज कुँवरानी निवृत्ति कुमारी जी मेवाड़ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में फिल्म 'मुरादाबाद' के अभिनेता नकुल रोशन साहदेव, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आईकार्थ पुरोहित, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री ज्ञानदेव विश्वकर्मा, जिला परिवहन अधिकारी श्री नितिन बोहरा, आधार फाउंडेशन ट्रस्ट के सीईओ नारायण चौधरी, निदेशक प्रीती पामेचा, रॉकवुड्स स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती अलका शर्मा, डायरेक्टर श्री दीपक शर्मा, सीपीएस प्रिंसिपल श्रीमती पूनम राठौर और गीतांजली हॉस्पिटल के डीजीएम मार्केटिंग श्री कल्पेश चंद रजबार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का मंच संचालन आर्यन द्वारा किया गया।
शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक, मोबाइल सुरक्षा पर प्रस्तुतियां, नृत्य और गीतों के माध्यम से जनसमूह को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम की सबसे खास और रोचक प्रस्तुति रही – "यमराज का किरदार"। हास्य और व्यंग्य के माध्यम से यमराज बने कलाकार ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के गंभीर संदेश सहज और सरल भाषा में समझाए। उनकी संवाद शैली, अभिनय और प्रस्तुति ने सभी उपस्थितों का मन मोह लिया और विषय को यादगार बना दिया।
इस अवसर पर गीतांजली हॉस्पिटल के लैब डायरेक्टर डॉ. आशीष शर्मा ने ट्रॉमा के प्राथमिक उपचार, ‘गोल्डन ऑवर’ की महत्ता, और आपातकालीन स्थिति में सही कदम उठाने की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि गीतांजली हॉस्पिटल में 24x7 ट्रॉमा सेवाएं उपलब्ध हैं और बच्चों को 112 इमरजेंसी नंबर याद करवाया गया।
कार्यक्रम के दौरान ‘गुड समेरिटन अवॉर्ड्स’ भी प्रदान किए गए, जिसके माध्यम से उन जागरूक और संवेदनशील नागरिकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के घायलों की समय पर मदद कर मानवता का परिचय दिया।
साथ ही, विभिन्न स्कूलों की बेहतरीन प्रस्तुतियों को भी सम्मान पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।🔖