उदयपुर, गीतांजलि नर्सिंग कॉलेज, उदयपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा नेत्रदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली 01 सितम्बर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल परिसर में निकाली गई।
यह रैली राजस्थान आई बैंक सोसाइटी, उदयपुर चैप्टर के सहयोग से आयोजित की जा रही है। रैली का उद्देश्य आमजन में नेत्रदान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना और अधिक से अधिक लोगों को नेत्रदान हेतु प्रेरित करना है।
नर्सिंग छात्र-छात्राएं शांति पूर्ण रैली के माध्यम से संदेश देंगे कि नेत्रदान एक महान कार्य है, जिससे अंधत्व से पीड़ित लोगों को नई रोशनी मिल सकती है।