मेवाड़ की लोकसंस्कृति का प्रतिबिम्ब गवरी नृत्य हर किसी को आकर्षित करता है। जिला कलक्टर नमित मेहता को भी आदिवासी संस्कृति से जुड़ा यह अनुष्ठान खूब भाया। गोगुन्दा क्षेत्र के दौरे के दौरान उन्होंने गाड़ी रूकवाकर लोकनाट्य गवरी का आनंद लिया।
जिला कलक्टर श्री मेहता अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने मंगलवार को गोगुन्दा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान मोखी गांव से गुजरते समय सड़क किनारे खुली जमीन पर गवरी का मंचन चल रहा था। जिला कलक्टर ने तत्काल वाहन रूकवा तथा आयोजन स्थल पर पहुंच कर गवरी का आनंद लिया। कलक्टर ने रुचि लेकर गवरी के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मोखी सरपंच दीपाराम ने अनुष्ठान के महत्व एवं गतिविधियों सहित 40 दिन तक होने वाले खेल एवं परंपरा की जानकारी दी। कलक्टर ने थोड़ी देर रुक कर अधिकारियों सहित गवरी के नाट्य प्रसंग को देखा तथा गवरी कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाकर उनका हौंसला बढ़ाया।