इंटरस्टेट 6वीं अंडरग्रेजुएट क्विज़ 2025, का आयोजन गीताांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर" द्वारा
कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, गीताांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल द्वारा *“इंटरस्टेट 6वीं अंडरग्रेजुएट क्विज़ 2025”* का सफल आयोजन किया गया। क्विज़ का विषय *‘स्वस्थ शुरुआत, स्वस्थ भविष्य’* रहा। इसमें पूरे भारत से 25 टीमों ने भाग लिया। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों की टीमें इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनीं।
शीर्ष तीन स्थान *अनंता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, राजसमंद, जीएमसीएच उदयपुर और आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर* ने प्राप्त किए। विभागाध्यक्ष *डॉ. मुकुल दीक्षित* ने साझा किया कि यह क्विज़ राजस्थान के मेडिकल अंडरग्रेजुएट छात्रों के बीच लोकप्रिय हो चुकी है और वर्ष 2019 से लगातार छठी बार आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए *श्री अंकित अग्रवाल (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, गीताांजली ग्रुप), डॉ. आर. के. व्यास (माननीय कुलपति, गीताांजली यूनिवर्सिटी), डॉ. संगीता गुप्ता (डीन, जीएमसीएच), श्री ऋषि कपूर (सीईओ, जीएमसीएच) और डॉ. मनिंदर कौर (अतिरिक्त प्राचार्य)* उपस्थित रहे।
क्विज़ का संचालन क्विज़ मास्टर के रूप में *डॉ. मेधा माथुर और डॉ. अंजना वर्मा* ने किया। निर्णायक मंडल में *डॉ. संजय मांडोट (जीएमसीएच, उदयपुर), डॉ. दिलीप कुमार एल. (पीआईएमएस, उदयपुर) और डॉ. योगेश सिंगल (पीआईएमएस, उदयपुर)* सम्मिलित रहे।
इस क्विज़ के सफल आयोजन में *डॉ. हेमलता मित्तल,डॉ ज्योति जैन, डॉ. भगराज चौधरी, डॉ. मनीष मित्तल डॉ. डी. आर. बेनीवाल, डॉ. अमित कुमार, डॉ. सुरेश चौधरी, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. अंशिका जैन, डॉ. चिन्मय, डॉ. अनुराधा, डॉ. पूर्णिमा, डॉ. विचित्र, डॉ. मनीष, डॉ. हरलीन, डॉ. सोनम* का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिलशानो ने किया। अन्य कॉलेजों के फैकल्टी सदस्य भी इस आयोजन में शामिल हुए।
विजेताओं को *नकद पुरस्कार, पुस्तकें और प्रमाणपत्र* प्रदान किए गए