“राइजिंग भारत समिट एंड अवार्ड 2025” का भव्य आयोजन 21 सितम्बर को जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में होने जा रहा है। यह कार्यक्रम उन विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए समाज और राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस अवसर पर देशभर के प्रेरणादायी व्यक्तित्व, उद्यमी, समाजसेवी और जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। कार्यक्रम में प्रेरणादायी संबोधन, पैनल डिस्कशन, सम्मान समारोह और नेटवर्किंग सेशन जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
इस संदर्भ में कार्यक्रम के आयोजक सिकंदर खान और मुकेश सागर ने फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेंड एंड इंडस्ट्री राजस्थान ब्रांचेज चेयरमैन एवं लोटस हाइटेक इंडस्ट्रीज के फाउंडर प्रवीण सुथार से उदयपुर में भेंट की | मुलाकात के दौरान भारत के अन्य देशों के साथ व्यापारिक संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने तथा इस अभियान में व्यापारियों के योगदान पर सारगर्भित चर्चा हुई और उन्हें इस समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया। फोर्टी राजस्थान के चेयरमैन श्री प्रवीण सुथार ने आयोजकों का आमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि ऐसे मंच समाज को जोड़ने और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन की कामना की।
इस दौरान फोर्टी उदयपुर सम्भाग के अध्यक्ष मनीष भाणावत, फिल्म अभिनेता नीरज शर्मा, बॉलीवुड PRO मुकेश सागर और मुख्य आयोजक सिकंदर खान और कार्यक्रम की टीम मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता एवं समाजसेवी सोनू सूद मुख्य सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि प्रवीण सुथार गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सम्मानित होंगे। यह आयोजन समाज निर्माण, प्रेरणा, नेतृत्व और सकारात्मक बदलाव को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण मंच बनेगा। कार्यक्रम में बतौर अतिथि जयपुर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, दुबई से शेख डॉ. कबीर केबी, खालेद नवाब दाद खोदा अलबलूशी और मिस जेनी ग्रेनाडोज सहित अन्य गणमान्य हस्तियां भी शिरकत करेंगी।