GMCH STORIES

जिला कलेक्टर नमित मेहता पहुँचे उदयसागर कैचमेंट क्षेत्र के गांवों में

( Read 1835 Times)

08 Sep 25
Share |
Print This Page
जिला कलेक्टर नमित मेहता पहुँचे उदयसागर कैचमेंट क्षेत्र के गांवों में

उदयपुर,  जिला कलेक्टर नमित मेहता सोमवार को उदयसागर झील के कैचमेंट क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा करने पहुँचे। उन्होंने हाल ही हुई अतिवृष्टि से प्रभावित स्थानों का निरीक्षण किया और प्रभावित ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान कलेक्टर मेहता ने ग्रामीणों से उनकी समस्याएँ भी जानीं और आश्वस्त किया कि प्रशासन हर संभव सहायता के लिए तत्पर है।

जिला कलेक्टर के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के निरीक्षण के दौरान झील के कैचमेंट क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में स्थिति सामान्य पाई गई और ज्यादातर खेतों में फसलें भी सुरक्षित खड़ी मिलीं। प्रशासन के लिए यह बड़ी राहत रही, वहीं स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की।

उदयसागर से पानी निकासी की स्थिति जानी

कलेक्टर मेहता ने उदयसागर झील की पाल पर पहुँच झील से पानी की निकासी की मौजूदा स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत आवश्यक राहत पहुँचाई जाए और किसानों के नुकसान का सर्वे कर शीघ्र प्रस्ताव तैयार किए जाएं। कलेक्टर के नेतृत्व में टीम ने लकड़वास, राजस्व गांव मोटा देवरा, खिंगरियो की भागल, कावड़ी, कमलोद और मटुन जैसे क्षेत्रों का अवलोकन किया।  

स्थिति है नियंत्रण में : एसई जैन

जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज जैन ने बताया कि वर्तमान में झील का गेज करीब 27 फीट है और पूरी क्षमता के साथ पानी की निकासी की जा रही है। आयड़ नदी से झील में नियंत्रित मात्रा में पानी आ रहा है। उन्होंने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और अगले 24 से 48 घंटों में हालात सामान्य हो जाएंगे। स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की ओर से की जा रही लगातार मॉनिटरिंग और त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए आभार जताया। इस मौके पर एसडीएम गिर्वा अवुला साईकृष्ण, तहसीलदार श्याम सिंह चारण, जल संसाधन विभाग के एक्सईएन किशन मीणा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


“प्राथमिक सर्वे में कैचमेंट एरिया के कुछ खेतों में पानी भरा है, 60- 70 बीघा जमीन डूब क्षेत्र में है जिसका नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा, शेष क्षेत्रों में हालात पूरी तरह से सामान्य है।“ - नमित मेहता, जिला कलेक्टर उदयपुर


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like