उदयपुर, खेल एवं युवा मामले मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में चल रहे फिट इण्डिया मुवमेंट के तहत राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 29 से 31 अगस्त तक देश भर में खेल एवं फिटनेस गतिविधियां आयोजित होंगी। इसी क्रम में उदयपुर में 31 अगस्त रविवार को साइक्लोथोन एवं मैराथन का आयोजन होगा। इसमें प्रदेश के खेल एवं युवा मामले विभाग मंत्री कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ एवं शासन सचिव नीरज के पवन भी भाग लेंगे।
जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। उदयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त राहुल जैन को कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए नोडल अधिकारी तथा जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल को सह नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
यह होगा आयोजन
जिला कलक्टर श्री मेहता ने बताया कि 31 अगस्त 2025 को सुबह 7 बजे फतहसागर की पाल पर साइक्लोथोन एवं मेराथन का आयोजन मोतीमंगरी से टाया पैलेस तक किया जाएगा। इसमें साईक्लोथान मोती मंगरी गेट से प्रारम्भ होकर फतहसागर ओवर फ्लो - उदयपुर विकास प्राधिकरण सर्कल - सहेलियों की बाडी - विधाभवन विद्यालय - देवाली छोर - फतहसागर की पाल टाया पैलेस पर समाप्तहोगी। वहीं मैराथन मोती मंगरी गेट से शुरू होकर टाया पैलेस तक पहुंच कर संपन्न होगी।
अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी की अपील
कार्यक्रम में शहर के राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के छात्र छात्राओं सहित उदयपुर मार्बल एसोसिएशन, लेकट्रिप साईकल टूयर्स, मेवाड ट्रिजम क्लब, होटल एसोसिशन समस्त जिला खेल संघ इत्यादि का सहयोग भी रहेगा। मेहता ने उदयपुर के समस्त साइकिल प्रेमी, एथलिट एवं घावकों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि झीलों की नगरी में ओलम्पिक मेडल विजेता एवं राजस्थान सरकार में खेल मन्त्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड एवं शासन सचिव नीरज के पवन के आगमन और कार्यक्रम में शिरकत करने से युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।