GMCH STORIES

विश्व में बढ़ रही है संस्कृत के प्रति चाह- डॉक्टर कुमावत

( Read 8959 Times)

13 Aug 17
Share |
Print This Page
आज गीत प्रतियोगिता के साथ-साथ संस्कृत सप्ताह का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह पंचवटी स्थित आलोक विद्यालय पंचवटी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समापन समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर के प्रथम नागरिक एवं नगर निगम के महापौर चंद्र सिंह कोठारी, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य माननीय हस्तीमल जैन, विशिष्ठ अतिथि संस्कृतभारती के चित्तौड़ प्रांत के संगठन मंत्री देवेंद्र पंड्या एवं अध्यक्षता आलोक संस्थान के निदेशक डॉक्टर प्रदीप कुमावत द्वारा की गई। समारोह का शुभारंभ सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।
संस्कृत भारती के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉक्टर यज्ञ आमेटा ने बताया कि संस्कृत भारती द्वारा प्रतिवर्ष की भांति आयोजित संस्कृत दिवस के उपलक्ष में संस्कृत सप्ताह जो कि 7 अगस्त 2017 से 12 अगस्त 2017 तक आयोजित किया गया, जिसमे संस्कृति रक्षार्थ रक्षासूत्र कार्यक्रम श्लोक प्रतियोगिता गीत उपयोगिता संस्कृत जन जागृति अभियान आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए
डॉ आमेटा ने बताया कि समारोह के प्रारंभ में भट्ट परीक्षित ने वैदिक मंगलाचरण प्रस्तुत किया।
अतिथि परिचय एवं स्वागत डॉक्टर यज्ञ आमेटा एवं दुष्यंत नागदा द्वारा कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर चंद्र सिंह कोठारी ने संस्कृत भाषा का महत्व बताते हुए कहा कि संस्कृत भाषा हमारे देश में ही नहीं वरन विश्व में भी परचम फैला रही है, महापौर चंद्र सिंह कोठारी ने ताजा उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी जब भी विदेशी यात्रा पर जाते हैं तो उनका स्वागत संस्कृत माध्यम से किया जाता है।
इस अवसर पर संस्कृत भारती के प्रांत संगठन मंत्री देवेंद्र पंड्या ने संस्कृत भारती का परिचय एवं संस्कृत सप्ताह का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि संस्कृत भारती के अथक परिश्रम से आज विश्व के उनचालीस देशों में संस्कृत का प्रचार प्रसार का कार्य हुआ है,जिसमे गल्फ देश भी शामिल है। संस्कृत भारती के प्रयास से ही आज 1,80,00000 (1 करोड़ 80 लाख) लोग संस्कृत बोलने में सक्षम हैं और 5 गांव ऐसे है जहां सभी जाति धर्म पंथ संप्रदाय के लोग संस्कृत में बातचीत करते हैं। 5000 से अधिक संस्कृत कुटुंब हो गए हैं जहां सभी संस्कृत में हीं बातचीत करते हैं।
इस अवसर पर टीम नाट्यसंस्था द्वारा नाटक " संस्कृतम् संस्कृतिश्च " का मंचन किया गया जिसका निर्देशन सुनील टांक एवं अभिनय तेजस दवे व आदित्य गौड़ द्वारा किया गया।
साथ ही इस अवसर पर प्रथम स्थान प्राप्त विट्टी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा समारोह में गीत प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य हस्तीमल जैन ने कहा कि संस्कृत देववाणी है एवं सभी भाषाओं के साथ-साथ हमारी संस्कृति एवम संस्कारो की भी जननी है, उन्होंने कहा कि विश्व में संस्कृत के प्रति जिज्ञासा बढ़ रही है।एवं यह संपूर्ण विश्व की धरोहर है।
कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर प्रदीप कुमावत ने संस्कृत के प्रचार प्रसार में कृतसंकल्पित संस्कृतभारती के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्कृत के कारण ही हम विश्व गुरु हो पाए एवं जब से संस्कृत छोड़ी है तब से हम विश्व गुरु के पद से हट गए हैं, उन्होंने कहा कि संस्कृत से ही संस्कृति की धारा बही है। उन्होंने संस्कृत को तृतीय कक्षा से महाविद्यालय स्तर तक अनिवार्य करने हेतु बल दिया, जिससे संस्कृत के प्रति जन जागृति बढ़ेगी एवं सभी स्तर पर लोग संस्कृत को सीख सकेंगे एवं देश को आगे बढ़ाने में सहयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि संस्कृत वैज्ञानिक भाषा के साथ साथ संगणक (कंप्यूटर) के लिए भी सबसे उपयोगी भाषा है।एवं इसी भाषा के आचरण से हमारा जीवन संस्कारित हो सकेगा।
कार्यक्रम का संचालन संपूर्ण रूप से संस्कृत माध्यम से दर्शना जैन एवं विद्या भवन की दुर्गा कुमावत द्वारा किया गया।
पधारे हुए अतिथियों एवं विद्यालय प्रशासन एवं सभी का आभार एवं धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक आदित्य गौड़ द्वारा दिया गया।
प्रतियोगिता के परिणाम-
- श्लोक प्रतियोगिता-
श्लोक प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल से सौम्य व्यास प्रथम, राजकीय संस्कृत विद्यालय,सवीना से भावना राठौड़ व द स्कॉलर्स एरेना से साक्षी राणावत द्वितीय, राजकीय विद्यालय समीना से सोहेल मोहम्मद व आलोक हिरण मंगरी सेक्टर 11 से अक्षय पाहुजा तृतीय रहे।
श्लोक प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में निंबार्क महाविद्यालय से परीक्षित भट्ट प्रथम , निंबार्क से युगल कुंवर उज्ज्वल व आलोक पंचवटी से रचना शर्मा द्वितीय, तथा संस्कृत विद्यालय सवीना से सम्य सत्य प्रधान एवं आलोक पंचवटी से भावेश शर्मा तृतीय रहे।
- - संस्कृत समूह गीत प्रतियोगिता-
संस्कृत समूह गीत प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में विट्टी इंटरनेशनल से तनीशा व्यास एवं समूह प्रथम, आलोक पंचवटी से ग्रेसी वर्मा एवं समूह द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर नोबल इंटरनेशनल से नोशीन खान एवं समूह तथा महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल से सेजल नाथ एवं समूह रहे।
गीत प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में विद्या भवन B.Ed महाविद्यालय से दुर्गा कुम्हार एवं समूह प्रथम , राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी से दीपिका कुंवर राणावत एवं समूह द्वितीय, तथा हैप्पी होम उच्च माध्यमिक विद्यालय से कृतिका व्यास एवं समूह तृतीय रहे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like