GMCH STORIES

खेलगांव उदयपुर जैसी खेल व्यवस्थाएं अन्यत्र नहीं - कर्नल राज्यवर्धनसिंह

( Read 3358 Times)

01 Sep 25
Share |
Print This Page
खेलगांव उदयपुर जैसी खेल व्यवस्थाएं अन्यत्र नहीं - कर्नल राज्यवर्धनसिंह

खेल एवं युवा मामले मंत्री कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने उदयपुर प्रवास के दौरान रविवार को महाराणा प्रताप खेलगांव का अवलोकन किया। वहां विभिन्न खेल गतिविधियों के लिए निर्माणाधीन स्टेडियम्स आदि का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

खेल मंत्री कर्नल राठौड़ रविवार सुबह करीब 9 बजे खेलगांव पहुंचे। इस दौरान राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया भी उपस्थित रहे। संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता, युडीए आयुक्त राहुल जैन आदि ने खेलगांव में मुख्यमंत्री बजट घोषणा सहित विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। कर्नल राठौड़ ने शुटिंग रेंज, हॉकी स्टेडियम तथा मल्टीपरपज इनडोर हॉल का अवलोकन किया। इस दौरान खेल मंत्री ने उदयपुर खेलगांव में उपलब्ध खेल सुविधाओं और व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि संभवतया उदयपुर खेलगांव जैसी खेल व्यवस्थाएं पूरे राज्य में कहीं उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी दिए। साथ ही सरकार और विभागीय स्तर पर भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

खेलमंत्री ने समीप स्थित मार्बल स्लरी पार्क का भी अवलोकन किया तथा वहां प्रस्तावित शुटिंग रेंज को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like