GMCH STORIES

एसपीएसयू कें उदयपुर सिटी ऑफिस के उद्घाटन के साथ ही बीबीए-एलएलबी पाठ्यक्रम का शुभारंभ

( Read 2276 Times)

01 Sep 25
Share |
Print This Page

एसपीएसयू कें उदयपुर सिटी ऑफिस के उद्घाटन के साथ ही बीबीए-एलएलबी पाठ्यक्रम का शुभारंभ


उदयपुर, सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (एसपीएसयू), भटेवर ने छात्रों तक अपनी पंहुच को आसान बनाते हुए विश्वविद्यालय ने शहर के मध्य 221 अशोक नगर मेन रोड, माया मिष्ठान के पास अपने नए सिटी ऑफिस के शुभारंभ के साथ ही शिक्षा जगत में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 5 वर्षीय एकीकृत बीबीए-एलएलबी कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा की। इस अभिनव पहल ने विश्वविद्यालय को छात्रों, अभिभावकों और उद्योग जगत के बीच और अधिक सुलभ बना दिया है। सिटी ऑफिस का उद्घाटन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष एवं कुलपति डॉ. पृथ्वी यादव ने किया।
इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ0 यादव ने कहा कि एसपीएसयू का यह नया कदम दक्षिणी राजस्थान के युवाओं के लिए शिक्षा और करियर के अवसरों को नई दिशा प्रदान करेगा।

उदयपुर में एसपीएसयू का नया सिटी ऑफिस | BBA-LLB कोर्स की हुई शुरुआत | छात्रों के लिए सुनहरा अवसर

https://www.youtube.com/watch?v=umDgQFO1MC8


उन्होंने बताया कि यह बीबीए-एलएलबी कार्यक्रम बार काउंसिल ऑफ इंडिया से स्वीकृत है और दक्षिणी राजस्थान का पहला एकीकृत डबल डिग्री कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे पेशेवर तैयार करना है, जो प्रबंधन और विधि दोनों क्षेत्रों में दक्षता रखते हों और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें।
डॉ. यादव ने बताया कि नए सिटी ऑफिस को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें काउंसलिंग स्पेस, जहाँ विद्यार्थी और अभिभावक प्रवेश प्रक्रिया तथा कोर्स से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मीटिंग रूम बनाया गया है जहाँ शैक्षणिक और प्रशासनिक बैठकों का आयोजन किया जाएगा। ऑनलाइन और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने हेतु डिजिटल सपोर्ट डेस्क बनायी गयी है। छात्र सेवा केंद्र, जो विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान और मार्गदर्शन करेगा।
इस ऑफिस के माध्यम से विश्वविद्यालय ने शहर के मध्य ही विद्यार्थियों को सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने का ठोस प्रयास किया है।
बीबीए-एलएलबी कार्यक्रम के लाभ-डॉ. यादव ने विस्तार से बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को पूरा करने वाले विद्यार्थी भारत के न्यायालयों में वकालत कर सकते हैं,न्यायिक सेवाओं में प्रवेश पा सकते हैं,कॉरपोरेट कानून, विधिक परामर्श, सार्वजनिक प्रशासन और व्यवसाय प्रबंधन जैसे विविध क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं।
डॉ. यादव ने कहा कि आज उद्योग जगत को ऐसे पेशेवरों की आवश्यकता है, जो प्रबंधन की गहराई और विधि की समझ दोनों रखते हों। यही वजह है कि यह कार्यक्रम छात्रों को रोजगार के असीम अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने न केवल पाठ्यक्रम संरचना और करियर संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला, बल्कि यह भी स्पष्ट किया कि एसपीएसयू का उद्देश्य विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा प्रदान करना है।
मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने प्रवेश प्रक्रिया, फैकल्टी संरचना और उद्योग सहयोग पर विस्तृत जानकारी साझा की। कार्यक्रम का समापन डॉ. यादव द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापन और सहयोग की अपील के साथ हुआ।
विश्वविद्यालय में खेल उद्योग की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रोग्राम भी है।  खेल उद्योग तेजी से उभर रहा है और प्रबंधन विशेषज्ञों की आवश्यकता बढ़ रही है। खेल उद्योग वैश्विक है, इसलिए अंतरराष्ट्रीय संगठनों में करियर की संभावना है। कोचों, खिलाड़ियों और उद्योग पेशेवरों से जुड़ने का मौका मिलता है। खेल के प्रति जुनून रखने वाले छात्रों के लिए संतोषजनक करियर है।
एसपीएसयू का यह कदम केवल एक पाठ्यक्रम की शुरुआत नहीं है, बल्कि दक्षिणी राजस्थान में शैक्षणिक नवाचार और उत्कृष्टता की नई शुरुआत है। विश्वविद्यालय ने शिक्षा को सामाजिक प्रगति से जोड़ते हुए यह साबित किया है कि सही दिशा और सही प्रयास से विद्यार्थियों के लिए असीमित अवसर तैयार किए जा सकते हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like