GMCH STORIES

रियायती दरों पर ऋण उपलब्ध करवाने हेतु आवेदन आमंत्रित

( Read 1072 Times)

10 Sep 25
Share |
Print This Page

श्रीगंगानगर। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड (अनुजा निगम) राजस्थान जयपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के ऑनलाईन ऋण आवेदन अनुजा निगम पोर्टल पर प्रारम्भ किया गया है। इसमें जिले के अनुसूचित जाति, दिव्यांगजन, सफाई कार्मिक, कार्मिकों के आश्रित तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को विभिन्न राष्ट्रीय निगमों से रियायती ब्याज दर पर स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करवाने के लिए यह व्यवस्था की गई है।
राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड श्रीगंगानगर के परियोजना प्रबंधक श्री वीरेन्द्र पाल ने बताया कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों द्वारा महिला समृद्धि, माईक्रो क्रेडिट फाइनेन्स, डेयरी, स्वरोजगार, वाहन ऋण योजना आदि एवं अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्तियों द्वारा व्यक्तिगत ऋण योजना में सवा लाख, दो लाख, तीन लाख, पांच लाख तक आदि योजनाओं में ऋण आवेदन किया जा सकता है। अनुजा निगम पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2025 है। इस योजना में ऋण लेने के इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र ई-मित्र केन्द्र अथवा स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से अनुजा निगम पोर्टल पर जाकर स्वंय/परिवार के जनआधार कार्ड के जरिए ऑनलाईन भर सकते हैं। ऋण से संबंधित अन्य जानकारी कार्यालय परियोजना प्रबंधक राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं सहकारी निगम लिमिटेड (अनुजा निगम) कमरा नम्बर 45 कलेक्ट्रेट परिसर, श्रीगंगानगर से व्यक्तिशः अथवा दूरभाष 0154-2445048 पर प्राप्त कर सकते हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like