, कोटा,देश भर में मशहूर कोटा का राष्ट्रीय दशहरा मेले में पहली बार 215 फिट ऊंचा रावण का पुतला बनने जा रहा है इसको पूरा तैयार होने में लगभग चार महीने का समय लगेगा। रावण के पुतले बनाने का काम कोटा में इस बार बहुत पहले ही शुरू हो चुका है और दशहरे से पहले यह रावण का पुतला बनकर पूरा तैयार हो जाएगा। यह जानकारी रावण का पुतला बनाने आए गुरु तेजेंद चौहान ने हमारे संवाददाता को दी। हमारा संवादाता कोटा दशहरा मैदान पहुंचा तो वहां पर युवाओं की टीम रावण का पुतला बनाने के काम में जुटे थे। रावण का पुतला बनाने वाले युवाओं से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे गुरु तेजेन्द्र चौहान की निगरानी में रावण का पुतला तैयार हो रहा है आप उनसे जानकारी लें सकते हैं। हमारे संवाददाता ने गुरु तेजेन्द्र चौहान से बात की तो उन्होंने रावण के पुतले में बनने वाले बांस से लेकर कपड़ों तक की बात को विस्तार से बताया। गुरु तेजेन्द्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी टीम अम्बाला शहर से कोटा में रावण का पुतला बनाने आई है। उन्होंने बताया कि इस पुतले को पूरा तैयार होने में चार महीने का समय लगता है।उन्होंने बताया कि हमारी टीम में बीस से पच्चीस लोग 15 से बीस घंटे रोज रावण के पुतले को तैयार करने पर काम करती है। गुरु तेजेन्द्र चौहान ने बताया कि इससे पहले भी वह दिल्ली,अम्बाला और अन्य स्थानों पर इससे ऊंचा रावण का पुतला तैयार कर चुके है जो लिम्का बुक और गिनीज बुक में नाम दर्ज हो चुका है।