उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया वि.वि.पेंन्शनर्श सोसाइटीज के 51 सदस्य जयपुर में शहीद स्मारक पर 9 सितंबर को धरना-प्रदर्शन के लिए सोसाईटी के अध्यक्ष प्रो.दरियाव सिंह चूण्डावत के नेतृत्व मे उदयपुर से रवाना हुए। चूण्डावत ने बताया कि राजस्थान के सभी विश्वविद्यालय के पेंन्शनर्श शहीद स्मारक पर एकत्र होकर विधान सभा सचिवालय पर प्रदर्शन कर राज्य सरकार से विश्वविद्यालय पेंन्शनर्श को पेंन्शन राज्य कोष से करने की मांग करेगे।
चूण्डावत ने बताया कि राज्य सहायता से चलने वाले विश्वविद्यालयों की लगातार नाजुक हो रही वित्तीय स्थिति के चलते विश्वविद्यालयों से सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों की पेंशन को लेकर आने वाले संभावित संकट को दृष्टिगत रखते हुए इस धरने का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालयों की इस संकट पूर्ण स्थिति के मध्य नजर विश्वविद्यालय कर्मियों के पेंशन का दायित्व राज्य सरकार द्वारा अन्य राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत कर्मियों को दी जा रही पेंशन की भांति लिया जाए, इस विषय को लेकर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने की दृष्टि से इस राज्य स्तरीय धरने का आयोजन किया जा रहा है। इस धरने में राज्य के सभी सरकारी सहायता से चलने वाले विश्वविद्यालयों से जुड़े शिक्षक और कर्मचारी से जुड़े सभी संगठनो के सदस्य भाग लेंगे।