गोल्डन रेज़ पब्लिक स्कूल में दिनांक 30 अगस्त 2025 को अत्यंत उत्साह एवं अनुशासन के साथ इंवेस्टिचर सेरेमनी (शपथ ग्रहण समारोह) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर *नवगठित स्टूडेंट काउंसिल* का गठन कर उन्हें जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात मंच प्रबंधन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, मार्चपास्ट तथा अन्य गतिविधियाँ सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुईं। नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके बैज एवं सैश प्रदान किए गए।
नव निर्वाचित परिषद में *हेड बॉय दर्शित (कक्षा 12वीं) और हेड गर्ल अल्पना बिश्नोई (कक्षा 12वीं)* को नियुक्त किया गया। स्पोर्ट्स कैप्टन अर्पनदीप (कक्षा 12वीं), अनुरित कौर (कक्षा 12वीं), तथा स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन समीर चौधरी (कक्षा 11वीं), जहान (कक्षा 11वीं) चुने गए। इसके अतिरिक्त प्रिंसिपल असिस्टेंट, हाउस कैप्टन एवं विभिन्न कक्षाओं के प्रीफेक्ट्स को भी परिषद का हिस्सा बनाया गया।
विद्यालय के डायरेक्टर *श्री अजय चंदेल * ने नव-निर्वाचित छात्र परिषद को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने व्यस्त समय से अवसर निकालकर विद्यार्थियों को बैज एवं सैश प्रदान किए और नई परिषद के सदस्यों से संवाद करते हुए उनके *भविष्य की योजनाओं और नई जिम्मेदारियों पर चर्चा की* ।
*प्रधानाचार्या श्रीमती सिमरन भाटिया* ने सभी नव-निर्वाचित सदस्यों को हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें उनके कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छात्र जीवन में *नेतृत्व गुणों का विकास अत्यंत आवश्यक है* और युवा पीढ़ी को *दायित्वबोध, अनुशासन तथा आत्मविश्वास* के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि सच्चा नेतृत्व सेवा-भावना में निहित है और विद्यार्थियों को सदैव विद्यालय के गौरव एवं परंपराओं को बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए।
समारोह का समापन आभार प्रकट करने के साथ हुआ। यह आयोजन विद्यालय की गतिविधियों में एक *स्मरणीय उपलब्धि* रहा, जिसने विद्यार्थियों में *युवा सशक्तिकरण और नेतृत्व क्षमता* का संचार किया।