महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, सिटी पैलेस, उदयपुर के 14 गाइड्स ने जिला प्रशिक्षण केंद्र भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, उदय निवास, उदयपुर में दिनांक 25 से 29 अगस्त 2025 तक आयोजित राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर में सीओ गाइड्स श्रीमती अभिलाषा मिश्रा के मार्गदर्शन में भाग लिया।
परीक्षण के दौरान विद्यार्थियों को स्काउट एवं गाइड संगठन के नियमों, परंपराओं और आदर्श वाक्यों से परिचित कराते हुए स्काउटिंग के मूलभूत सिद्धांतों की जानकारी दी गई।
छात्राओं ने सीपीआर तकनीक, आत्मरक्षा, झंडा विधि, गांठें बांधने की तकनीक, प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन, साफ-सफाई एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे विभिन्न विषयों का व्यावहारिक प्रशिक्षण लिया, जिससे उन्हें अनुशासन, समय की पाबंदी, टीम वर्क और नेतृत्व के गुणों को आत्मसात् करने का अवसर मिला।
विद्यालय के मानद निदेशक सतीश कुमार शर्मा ने स्काउटिंग के आदर्शों को व्यावहारिक जीवन में अपनाने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे शिविर छात्राओं को न केवल सेवा-भाव,अनुशासन, आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता तथा नेतृत्व का विकास प्रदान करते हैं, बल्कि उनमें समाज और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करते हैं।
शिविर का अनुरक्षण शिक्षिका सुश्री सबा शौकत, रेंजर लीडर, श्रीमती आकृति सोलंकी, मार्गदर्शक और बुलबुल प्रभारी श्रीमती सुनीता सोनी ने किया।