उदयपुर राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर के वनस्पति शास्त्र विभाग की स्नातकोत्तर परिषद् के तहत शनिवार, दिनांक 30 अगस्त 2025 को एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन एक ज्वलंत समस्या है। प्राकृतिक कारणों के कारण हुए जलवायु परिवर्तन के अलावा मानव की गतिविधियों का भी इसमें महत्त्वपूर्ण योगदान है और इसके निवारण हेतु युवा पीढ़ी को आगे आना होगा ।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. दीक्षा दवे, सह-आचार्य, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली से थी | डॉ. दवे ने जलवायु परिवर्तन की विभिन्न प्रक्रियाओं को स्पष्ट करते हुए कार्बन फुटप्रिंट, कार्बन सेक्वेस्ट्रेशन, कार्बन क्रेडिट, कार्बन ट्रेडिंग, कार्बन ओफसेटिंग, कार्बन न्यूट्रैलिटी इत्यादि विषयो पर विस्तार से प्रकाश डाला | उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर सामूहिक प्रयास अनिवार्य हैं।
अतिथि का स्वागत वनस्पति शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. सविता चाहर द्वारा किया गया। स्नातकोत्तर परिषद् सह-प्रभारी डॉ. वर्तिका जैन द्वारा वर्ष भर की जाने वाली गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत करते हुए परिषद् के उद्देश्यों को बताया तथा मुख्य वक्ता का परिचय प्रो. गीता स्वामी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन वनस्पति शास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं निकिता कुमावत, खुशबु कँवर, गीतिका शर्मा द्वारा किया गया । अंत में डॉ. जितेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम में विभाग के अन्य संकाय सदस्य डॉ अमीश देव सिंह, कॉलेज के संकाय सदस्य और छात्राएं भी उपस्थित थे ।