GMCH STORIES

सी. पी. एस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

( Read 2750 Times)

21 Jun 22
Share |
Print This Page
सी. पी. एस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस २१ जून, २०२२ को न्यू भूपालपुरा स्थित सेंटल पब्लिक स्कूल में उत्साह के साथ आयोजित किया गया।

कार्यक्रम सेंटल पब्लिक सी. सै. स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें लगभग ५५० से अधिक विद्यार्थ, एन.सी.सी. कैडेट्स, सी.पी.एस. व रॉकवुड्स स्टाफ के साथ एन.सी.सी. स्टाफ व विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों के ए.एन.ओ. भी उपस्थित थे। गणमान्य अतिथियों के स्वागत से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में एक घंटे योगाभ्यास सत्रा संचालित किया गया। इसमें विभिन्न आसन सम्मिलित थे जो सी.पी.एस. की चेयरपर्सन श्रीमती अलका शर्मा, योग निर्देशिका श्रीमती सविता वर्मा एवं एन.सी.सी. यूनिट के प्रशिक्षकों के निर्देशन में संपन्न हुए। 

कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण में मंत्राोच्चार व जीवन में स्वास्थ्य व योग के महत्व को बताया गया। योग गुरू सविता वर्मा ने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक लगभग २१ आसन करवाए। चेयरपर्सन श्रीमती अलका शर्मा ने प्राणायाम भस्त्रिाका, कपालभाति, अनुलोम विलोम और भ्रामरी के पश्चात् ध्यान करवाते हुए जीवन में खुश रहने को अपरिहार्य बताया।  

कार्यक्रम में श्रीमान् दीपक शर्मा डायरेक्टर सी.पी.एस. व रॉकवुड्स स्कूल एवं प्राचार्या-श्रीमती पूनम राठौड सी.पी.एस., प्राचार्या - श्रीमती रीनू त्यागी, रॉकवुड्स हाई स्कूल, प्राचार्या-श्रीमती वसुधा नीलमणि, रॉकवुड्स इन्टरनेशनल स्कूल, सभी स्टाफ के सदस्य, कर्नल अखिलेश खन्ना, कमान अधिकारी ५ राज गर्ल्स बटालियन एवम् मेजर छाया कोरवाल, प्रशासनिक अधिकारी ५ राज गर्ल्स बटालियन उपस्थित थे। 

सेंटल पब्लिक सी. सै. स्कूल के भव्य प्रांगण में योग दिवस का आयोजन सफल एवं प्रेरणास्पद रहा। अंत में योग संकल्प के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Education News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like