नई दिल्ली, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री व पाली सांसद पी.पी. चौधरी ने पश्चिम राजस्थान के प्रमुख शहर जोधपुर के लिए हवाई सेवाओं में विस्तार करने की मांग रखी हैं।
संसद में शुन्यकाल के दौरान बोलते हुए चौधरी ने बताया कि जोधपुर राजस्थान की राजधानी जयपुर के बाद राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, जहाँ 20 लाख से अधिक लोग निवास करते है।
उन्होंने बताया कि जोधपुर संभाग से प्रतिवर्ष 3 हजार करोड़ का हैण्डीक्राफ्ट भी एक्सपोर्ट किया जाता है।
चौधरी ने जोधपुर हवाई अड्डे पर हाल ही 'नो फ्लाईट डे' के बारे में भी सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण था।
उन्होंने बताया कि जोधपुर शहर में देश विदेश से पर्यटक एवं इम्पोटर्स आते है। हवाई सेवाएं यकायक कम हो जाने के कारण यहाँ का पर्यटन एवं एक्सपोर्ट व्यवसाय दोनों ही खतरे में पड़ गए है।
चौधरी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से आग्रह किया कि वे सूर्य नगरी जोधपुर के लिए पुनःअधिकाधिक हवाई सेवाएं शुरू करवायें। उन्होंने सुझाव दिया कि नोर्मस के अनुसार जोधपुर जैसे शहर के लिए प्रतिदिन कम से कम 10 फ्लाईट होनी चाहिए तथा इसे जयपुर उदयपुर जैसलमेर, बीकानेर व अहमदाबाद की घरेलू विमान सेवा से अधिक संख्या में जोड़ा जाए।