उदयपुर: सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से गीतांजली हॉस्पिटल आगामी 5 अगस्त 2025 को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है “रोड सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम” नामक यह आयोजन राजस्थान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा आधार फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त सहयोग से संपन्न होगा यह कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे गीतांजली हॉस्पिटल के स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम, उदयपुर में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत “हेलमेट डे” मनाया जाएगा और “गुड समेरिटन अवॉर्ड” प्रदान किए जाएंगे। यह पुरस्कार उन नागरिकों को सम्मानित करने हेतु दिए जाएंगे, जिन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के समय पीड़ितों की सहायता कर मानवीयता और जागरूक नागरिक का परिचय दिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य हेलमेट पहनने की अनिवार्यता और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर जनमानस को जागरूक करना है।
गीतांजली हॉस्पिटल में इस पहल में हॉस्पिटल पार्टनर के रूप में जुड़ा है, जो यह दर्शाता है कि चिकित्सा संस्थान अब सामाजिक जिम्मेदारियों में भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। कार्यक्रम में शहर के कई प्रमुख स्कूल, सामाजिक संगठन और स्वयंसेवी संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं। आयोजन से यह उम्मीद की जा रही है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोग पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएंगे।