उदयपुर। शहर के मधुवन में आज राज्य के पहले अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक एवं इंटरवेंशन सेंटर का मुख्य अतिथि डॉ. आनंद गुप्ता, डॉ. एम.एम. मंगल और आरएनटी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल,डॉ. भरत गुप्ता एवं डॉ. भरत जैन ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।
मेगा डायग्नॉस्टिक्स एंड इंटरवेंशन के निदेशक डॉ. भरत गुप्ता एवं डॉ. भरत जैन ने बताया कि यह राजस्थान का पहला एडवांस्ड एवं कॉम्प्रिहेन्सिव डायग्नॉस्टिक व इंटरवेंशन सेंटर है, जहां मरीजों को सभी प्रकार अत्याधुनिक सुविधाएँ एक ही छत के नीचे मिलेंगी, जिससे उन्हें विभिन्न बीमारियों का सटीक और त्वरित निदान एवं उपचार संभव हो सकेगा। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए और इस सेंटर के शुभारंभ को उदयपुर के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
उन्होंने बताया कि इस सेन्टर पर सभी प्रकार के ब्लड टेस्ट,एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड (सोनोग्राफी),कलर डॉपलर, सीटी स्कैन,एमआरआई, हिस्टोपैथोलॉजी, आईएचसी (इम्यूनोहिस्टोकेमिस्ट्री),गाइडेड बायोप्सी, एफएनएसी (फाइन नीडल एस्पिरेशन साइटोलॉजी), इंटरवेंशनल प्रोसीजर्स, वेरिकोज वैन ट्रीटमेंट,पेरिफेरल स्टेंटिंग,एम्बोलाइजेशन, किडनी फिस्टुलोप्लास्टी,यूट्रस फाइब्रॉएड ट्रीटमेंट, लिवर जॉन्डिस और लिवर सर्काेसिस की जंाच होगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गर्भावस्था संबंधी विशेष सेवाएँ भी उपलब्ध होगी जिसमें फीटल सोनोग्राफी, अनोमली स्कैन,एमनियोसेंटेसिस, अन्य विशेष सुविधाओं में एब्डोमिनल फैट क्वांटिफिकेशन, लिवर की ब्लड टेस्ट, सोनोग्राफी के साथ बायोप्सी और एफएनएसी, लिवर जॉन्डिस ट्रीटमेंट, किडनी डायलिसिस पेशेंट्स के लिए फिस्टुला जांच, सीटी स्कैन की एडवांस्ड जांच जैसे सीटी एंटरोक्लिसिस और एंटरोग्राफी शामिल है।
सेन्टर पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुभवी टीम उपलब्घ रहेगी है, जिसमें डॉ. भरत गुप्ता (एसजीपीजीआई लखनऊ), डॉ. भरत जैन (फीटल रेडियोलॉजी), डॉ. हितेश शर्मा (सोनोग्राफी) और डॉ.प्रनवीर राव (पैथोलॉजी) शामिल हैं।
चिकित्सकों ने इस सेन्टर को राजस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया क्योंकि अब प्रदेश के मरीजों को अहमदाबाद जैसे शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस सेंटर में सभी अत्याधुनिक सुविधाएँ और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपलब्ध है, जो मरीजों को सटीक और त्वरित निदान एवं उपचार प्रदान करेगी।