उदयपुर। राजस्थान का पहला एसीसीए गोल्ड लर्निंग पार्टर और शहर के प्रतिष्ठित अकाउंटिंग संस्थान पीएफसी एज्यूकेशन ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। संस्थान ने लगातार 36 घंटे की नॉन स्टॉप क्लास लेकर अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले पीएफसी एज्यूकेशन ने 24 घंटे की नॉन स्टॉप क्लास का रिकॉर्ड बनाया था।
संस्थान की डायरेक्टर मीनाक्षी भेरवानी ने बताया कि यह उपलब्धि पूरे पीएफसी परिवार के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा, “हमारे विद्यार्थियों की लगन और हमारी टीम की मेहनत ने इस असंभव को संभव बनाया। यह केवल एक रिकॉर्ड नहीं, बल्कि शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
इस ऐतिहासिक सफर में पीएफसी एज्यूकेशन की डायरेक्टर एवं अनुभवी ट्यूटर मीनाक्षी भेरवानी, गुंजन वधवानी और हुसैन अली बोहरा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तीनों शिक्षकों ने निरंतर क्लासेज लेकर छात्रों को मार्गदर्शन दिया। संस्थान की पूरी टीम भी इस विश्व रिकॉर्ड की गवाह और सहभागी बनी।
मीनाक्षी भेरवानी ने यह भी बताया कि हम इस तरह की नॉन स्टॉप क्लासेज इसलिए करते हैं कि मुख्य परीक्षा से पहले विद्यार्थियों का पूरा सिलेबस एक बार पूरी तरह से रिवाइज हो जाए। पिछले क्वार्टर में आयोजित 30 घंटे की मैराथन क्लास के बाद छात्रों के नतीजे बेहद शानदार आए थे। इसी सफलता से प्रेरित होकर संस्थान ने निर्णय लिया है कि हर क्वार्टर में ऐसी छवद-ैजवच क्लासेज आयोजित की जाएंगी, जिससे विद्यार्थियों को अधिकतम लाभ मिल सके और वे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में उतरें।
पीएफसी एज्यूकेशन ने लगातार नई ऊँचाइयाँ छूकर यह साबित कर दिया है कि उदयपुर में ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में गुणवत्तापूर्ण अकाउंटिंग शिक्षा का सबसे विश्वसनीय नाम बन चुका है।