GMCH STORIES

विधायक मीणा कराएंगे प्रतिभाशाली छात्राओं को हवाई यात्रा

( Read 3037 Times)

26 Aug 25
Share |
Print This Page

विधायक मीणा कराएंगे प्रतिभाशाली छात्राओं को हवाई यात्रा

 

उदयपुर,  उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा के सानिध्य में प्रतिभाशाली छात्राएं हवाई यात्रा कर जयपुर में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं अन्य मंत्रियों से भेंट करेंगी। सभी छात्राएं विधानसभा भवन का अवलोकन भी करेगी। दूसरे चरण में 26 छात्राएं 27 अगस्त को हवाई जहाज से जयपुर के लिए रवाना होगी।

विधायक फुलसिंह मीणा के बालिका साक्षरता, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विवाह की रोकथाम हेतु प्रारंभ किये इस नवाचार की सर्वत्र सराहना हो रही हैं। कई जनप्रतिनिधियों द्वारा इसका अनुकरण भी किया जा रहा है। विधायक फूलसिंह मीणा की अनूठी पहल के चलते छात्राए इस गौरवशाली अवसर को प्राप्त कर प्रसन्न हो रही है।

विधायक फुलसिंह मीणा उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड से कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में सभी वर्गों में सर्वाधिक अंक पाने वाली 56 छात्राओं को हवाई यात्रा से जयपुर ले जा रहे हैं। प्रथम चरण में 30 छात्राओं को यह अवसर मिल चुका है। विधायक फूलसिंह मीणा विधानसभा के स्पीकर पैनल में शामिल है और लगातार दूसरी बार विधानसभा की जनजाति कल्याण समिति के सभापति भी हैं। विधायक फूलसिंह मीणा की अनूठी पहल के कारण क्षेत्र में हर बार हवाई यात्रा की पात्र छात्राओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। छात्राएं स्वामीनारायण मंदिर, बिरला मंदिर एवं गणेश जी मंदिर मोती डूंगरी के दर्शन भी करेगी।

विधायक फूलसिंह जी मीणा ने बताया कि इस अनूठे नवाचार के लिए अपनी बेटियों से प्रेरणा मिली। 15 वर्ष की आयु में पढ़ाई छोड़ चुके विधायक फूलसिंह जी ने अपनी बेटियों के प्रेरणा और प्रोत्साहन से 40 वर्ष बाद 55 वर्ष की उम्र में पुनः शिक्षा की डगर थामी और हाल ही में एम.ए.अधिस्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके हैं। विधायक फूलसिंह मीणा ने बताया कि समूचे क्षेत्र में जहां भी वह जाते हैं, बालिकाएं उन्हें बताती हैं कि उनका सपना भी बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर उनके सानिध्य में हवाई यात्रा करने का है। उन्हें अपनी पहल के सार्थक होने पर सुकून महसूस होता है। इस पहल से क्षेत्र में बाल विवाह पर भी अंकुश लगा है। क्योंकि बालिकाओं में शिक्षा की अलख जोर-शोर से जाग चुकी है, अभिभावक भी बच्चियों को शिक्षा दिलाने के लिए जागरूक हुए हैं। विधायक फूलसिंह मीणा स्वयं की पांचों पुत्रियां उच्च शिक्षित हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like