उदयपुर आगामी 31 अगस्त को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात में अधिक से अधिक जनभागीदारी हो को लेकर बुधवार भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आॅन लाईन बैठक का आयोजन किया गया। राठौड़ ने कहा हर बार मन की बात में प्रधानमंत्री कई नवाचार को लेकर आते है, उन्हे जन जन तक पहुंचाना है। इस कार्य को बुथ स्तर तक ले जाना है हमारे 611 बुथ अध्यक्ष बने हुए है यह जिम्मा उनका है। नेता नहीं, कार्यकर्ता बन कर हम कार्य करेंगे तो हर व्यक्ति हमारे साथ जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि वार्ड के प्रत्येक व्यक्ति के सुख दुख में आप जाये, उनकी समस्या को सुने और उसके निस्तारण करने का प्रयास करें। उनकी भावना को उपर तक पहुंचाये। सभी कार्यकर्ता सरल एप डाउन लाॅड करे और कार्यक्रम पश्चात उनके फोटो उन पर अपलाॅड करें। इसकी शुरूआत अपने घर से करें।
मीडिया सहप्रभारी कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि बैठक में महामंत्री देवीलाल सालवी, पंकज बोराणा, खुश्बु मालवीया, डाॅ. ओम पारीक, अमित सिंह सोलंकी, गिरिश, महेश, मुरली मनोहर, रणजीत सिंह सहित पदाधिकारियों ने अपने सुझाव दिये।
संचालन महामंत्री देवीलाल सालवी ने किया जबकि आभार पुनीत सुखवाल ने जताया।