उदयपुर राष्ट्रसंत जैनाचार्य पुलकसागर महाराज ने कहा कि सकारात्मकता व्यक्ति की बहुमूल्य सम्पत्तियों में से एक है। जीवन से नकारात्मक सोच-विचार को निकाल दो तो जीवन सार्थक हो जाएगा। वे सर्वऋतु विलास जिनालय में प्रत्यूष मासिक पत्रिका के चातुर्मास विशेषांक का विमोचन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज को सही दृष्टि और दिशा देने के लिए पत्र-पत्रिकाओं और पत्रकारों पर बड़ा दायित्व है। उन्हें सतत् जागरूक रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विनोद फान्दोत ने की।
इस अवसर पर पत्रिका के प्रधान सम्पादक विष्णुशर्मा हितैषी व प्रकाशक पंकज शर्मा ने महाराजश्री का अभिनंदन करते हुए विमोचनार्थ ’प्रत्यूष’ की प्रति भेंट की। इस अवसर पर नंद किशोर शर्मा, दुर्गाशंकर मेनारिया, राजवीर मेघवाल, नितिश सर्राफ, अल्फेज खान, जालम सिंह, कविश जैन सहित बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं मौजूद थे।