उदयपुर राष्ट्रसेवा एवं समाजोत्थान के अग्रदूत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नारायण सुब्बाराव हार्डिंकर की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को कांग्रेस मीडिया सेंटर रक्षाबंधन, धानमंडीमें विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
शर्मा ने कहा कि हार्डिंकर जी ने अपने संपूर्ण जीवन को समाज की सेवा, राष्ट्रीय एकता और स्वतंत्रता आंदोलन के लिए समर्पित किया। उनका त्याग, तपस्या और संगठन कौशल आज भी हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है।
उन्होंने आगे कहा कि हार्डिंकर जी को स्मरण करना इस बात का प्रतीक है कि हम सभी उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में भाईचारे, प्रेम और एकता का संदेश दें।
इस अवसर पर कालू लाल जैन, चोगाराम जाट, जमना गिरी, मांगीलाल जी, अल्लारखी सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने भी हार्डिंकर जी के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।