उदयपुर : इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एण्ड डवलपमेंट, उदयपुर चेप्टर के सदस्यों ने इंडस्ट्रियल विजिट के तहत सेक्योर मीटर लिमिटेड कलड़वास का औद्योगिक भ्रमण किया। सेक्योर मीटर के शफीक अहमद एवं कपिल शर्मा जो कि आइ.एस.टी.डी. के सदस्य भी है, ने इस विजिट को कोओरडिनेट किया। कपिल शर्मा ने सदस्यों का स्वागत किया तथा शफीक अहमद ने सेक्योर मीटर के कार्यकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्लांट हेड विजय होराणे ने संचालन, विश्वस्तरीय तकनीक/स्वचालन, उत्पादन क्षमता, विकास इतिहास आदि के बारे में बताया। मानव संसाधन प्रमुख सुब्रत घोष (वरिष्ठ आईएसटीडी सदस्य एवं डिप्लोमा (टी एंड डी)) ने स्वस्थ कार्य संस्कृति, स्वच्छता, प्रशिक्षण, कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया, स्थानीय कर्मचारियों में से 65% महिलाएँ आदि के बारे में बताया। समस्त सदस्यगण सेक्योर मीटर के उत्पाद की गुणवत्ता, वर्क कल्चर, वर्क हाइजिन तथा इन्डस्टरी में वुमन पावर रेश्यो देखकर बहुत प्रभावित हुए। यह जानकर भी बहुत सुखद आश्चर्य हुआ कि सेक्योर मीटर लगभग 55 देशों को अपने इलेक्ट्रोनिक मीटर का निर्यात करता है तथा विदेश में भी अपनी मनुफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की हुई है। आएसटीड़ी के चेयरमेन विद्याविनोद नंदावत ने सोसाइटी के कार्यकलापों व उद्देश्यों के बारे में जानकारी साझा की। सोसायटी के मानद सचिव डा. कमल सिंह राठौड़ ने इन्डस्ट्री को इस यादगार औद्योगिक भ्रमण के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। आई.एस.टी.डी. सदस्यगण पी.एस. सोलंकी, आर.के. सिंघवी, के एस. सरदालिया, के.आर. सारस्वत, वि. नरेन्द्रन, एन.एल.जैन, अशोक सारस्वत, ताहिर लुकावाला आदि ने भाग लिया। कम्प्यूटर सोसाइटी आफ इन्डिया, उदयपुर शाखा के सदस्य डॉ एमएस देवड़ा, डॉ भारत सिंह देवड़ा आदि भी उपस्थित रहे।