उदयपुर, अंबामाता स्थित महाकाल मंदिर में एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी, उदयपुर की ओर से आज भव्य महाकाल महाआरती एवं पशु सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ पशु-पक्षियों की सेवा को विशेष महत्व दिया गया।
कार्यक्रम में महाकाल की महाआरती, भोग एवं अंंगी, तथा गौ माता, श्वानों और कबूतरों को भोजन कराने के साथ 501 दीप प्रज्वलित किए गए। मंदिर परिसर दीपों की रौशनी से जगमगा उठा।
संस्था की अध्यक्ष डॉ. माला मट्ठा ने कहा —
“महाकाल की आराधना तभी पूर्ण है जब हम उनके सृजन — पशु-पक्षियों की सेवा और संरक्षण — का संकल्प लें।”
इस अवसर पर संस्था की टीम से किरण भावसार, शैली श्रीवास्तव, अर्जुन जैन, रुक्मणि जैन, विजय जैन, अंजना दुग्गड़, वंदना शर्मा, मोहित शर्मा, केतन जैन, डॉ. के. डी. महात्मा, श्रीमती कैलाश जी और श्रीमती चंद्र जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।