उदयपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय और मेवाड़ी रनर्स के संयुक्त तत्वावधान में विश्व शांति व एकता का संदेश देती पीस-यूनिटी वॉकथॉन का आयोजन रविवार को किया जाएगा। ब्रह्माकुमारी रीटा बहन ने बताया कि मोती मगरी स्थित ब्रह्मकुमारी राजयोग केंद्र से प्रातःकाल 7 बजे पीस मार्च शुरू होगा जिसका समापन फतहसागर, स्वरूपसागर, रेल्वे कॉलोनी होते हुए पुनः ब्रह्मकुमारी राजयोग केंद्र पर होगा।