उदयपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट के के तहत ”फिटनेस का डोज आधा धन्टा रोज” अभियान की शुरुआत की गई थी। इसके तहत भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय व खेल विभाग के निर्देश पर संडे ऑन साइकिल अभियान का एक विशेष संस्करण रविवार को आयोजित किया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि उक्त अभियान के तहत साइकिलिंग के साथ-साथ योगा व जुम्बा जैसी गतिविधियां आयोजित की जायेगी। इसके तहत फतहसागर काला किवाड़ से फिश एक्वेरियम तक साईकिलिंग तथा रन एण्ड वॉक होगी। इसके पश्चात प्रातःकाल 7 बजे फिश एक्वेरियम के उपर योगा और जुम्बा कार्यक्रम होंगे। इस प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत फतहसागर पर होने वाले साइकिल अभियान में राजस्थान पुलिस, आर्म्स बटालियन, जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल, मोहम्मद शकील, सुमित, एन सी सी केडेट्स, स्थानीय साईकिलिंग क्लब, स्थानीय मिडिया, 94.3 दैनिक भास्कर एफएम रेडियो, आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी, फिटनेस समुहों, अन्य विभागों के कार्मिक, विद्यार्थी एवं शहर के आम नागरिक भाग लेंगे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी यातायात पुलिस उपाधीक्षक अशोक आंजणा एवं सहायक नोडल अधिकारी यातायात निरीक्षक मदन गहलोत ने आमजन से अनुरोध किया है कि अधिकाधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लें।