उदयपुर। शहर से सटे बड़गांव पंचायत क्षेत्र में स्थित वामेश्वर महादेव मंदिर (पालड़ी महादेव जी) पर 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व पर पारंपरिक मेला लगेगा। मेले का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
बड़गांव पंचायत के निवर्तमान सरपंच एवं प्रशासक संजय शर्मा ने बताया कि उदयपुर शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर साईफन-बड़गांव-चिकलवास रोड पर स्थित वामेश्वर महादेव मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य मेला लगेगा। मेले में गवरी नृत्य खास आकर्षण होगा। पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास ने बताया कि मेले में कोई भी व्यक्ति निशुल्क स्टॉल लगा सकेगा। स्टॉल लगाने वालो से बड़गांव पंचायत कोई शुल्क नहीं लेगी। मेला स्थल पर स्टॉल के आसपास सफाई की जिम्मेदारी दूकानदार की रहेगी।