उदयपुर, श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को देश के बेटियों के नाम आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम अखंड भारत में एक तरफ जहां देशभक्ति का माहौल था वहीं दूसरी ओर सांवरिया के भजनों पर झूमते भक्त थे। पहली बार इस प्रकार के आयोजन में बेटियों ने खुलकर जीने का आनंद लिया।
इस मौके पर श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने काया के समीप गौशाला शीघ्र प्रारंभ करने की घोषणा की। कुम्हारों का भट्टा स्थित रघु पैलेस में आयोजित अखंड भारत कार्यक्रम में महेश पालीवाल, अंजलि आचार्य व चिराग आचार्य ने देशभक्ति और भजनों की ऐसी जोरदार प्रस्तुतियां दी कि माहौल कभी वीररस का बनता तो कभी आध्यात्म की सरिता बहने लगती। संगठन के संरक्षक निर्मल कुमार पंडित और राष्ट्रीय महासचिव दीपक मेनारिया के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में संगठन की महिलाओं ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर बजरंग सेना मेवाड के संस्थापक कमलेंद्र सिंह पंवार, पूर्व पार्षद सोनिका जैन व शिल्पा पामेचा, काली कल्याण धाम मंडी की नाल के गादीपति सुशील चित्तौडा, महंत नारायण दास, सोशियल मीडिया इंफ्लुएंसर जितेंद्र सिंह व मोहित शर्मा, संगठन के उपाध्यक्ष पूरण खटीक तथा समाजसेवी ओमप्रकाश बागडी व गोपाल कटारिया आदि गणमान्यजन विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे। संरक्षक निर्मल पंडित ने संगठन द्वारा दो साल के अल्प समय में किए गए समाज कार्यों के बारे में जानकारी दी और कहा कि आने वाले वक्त में संस्थापक आकाश बागडी शहर विकास के कई परियोजनाएं हाथ में लेने वाले हैं। समारोह में संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया। समारोह में मौजूद लोगों ने बागडी को माला और उपरना पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। बागडी ने सभी का आभार जताते हुए समारोह में घोषणा की कि वे शीघ्र ही शहर के समीप काया में गौशाला का शुभारंभ करने वाले हैं जिसमें ऐसी बेसहारा गौवंश को रखा जाएगा जिनको लोग सडकों पर छोड देते हैं। उन्होंने कहा कि संगठन बेटियों को आगे बढाने के लिए सिलाई प्रशिक्षण व ब्यूटी पार्लर के कोर्स चला रहा है। पहला बैच जल्द पूरा हो रहा है जिसके बाद दूसरे बैच की तेयारी चल रही है। अध्यक्ष आकाश बागडी व राष्ट्रीय महासचिव दीपक मेनारिया ने सभी अतिथियों का उपरना व शॉल ओढा कर तथा पगडी पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन एंकर मुकेश पालीवाल व माधुरी शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता प्रजापत, जिला शहर अध्यक्ष मंजू खींची, जिला महासचिव मीना यादव, चंचल औदिच्य, विद्यार्थी कीर्ति सुथार, सुमित्रा खटीक, दिलखुश, कूमकूम भोई, लक्ष्मी सुथार, भाविका औदिच्य, पूनम डांगी, रूपाली, राधा भोई, कौशल्या सालवी, रोमा जैन, मंजू खींची, सुनिता प्रजापत सहित बागडी परिवार मौजूद रहे।