उदयपुर, लेकसिटी के कला प्रेमियों के लिए बुधवार की शाम बेहद खास रही, जब वॉशिंगटन डीसी (अमेरिका) में रहने वाली जानी-मानी कलाकार और ग्राफिक डिजाइनर रचना दमानी की बहुप्रतीक्षित कला प्रदर्शनी ‘रंग संवाद’ का पंचवटी स्थित हाउस ऑफ गॉरमेट में भव्य शुभारंभ हुआ।
दीप प्रज्वलन के साथ प्रदर्शनी का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और सैंडी ट्रैवल टेल्स के संदीप सिंह राठौड़ ने किया। उन्होंने प्रदर्शनी में प्रदर्शित कृतियों का अवलोकन किया और रचना दमानी की कला-सर्जनाओं की सराहना करते हुए उन्हें नवोदित कलाकारों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। स्केच आर्टिस्ट सुनील लड्ढा और रचना दमामी ने चित्रों की विषयवस्तु के बारे में अतिथियों को अवगत कराया।
20 वाटर कलर पेंटिंग्स और 50 से अधिक स्केचेस प्रदर्शित :
प्रदर्शनी में दमानी की 20 वाटर कलर पेंटिंग्स और 50 से अधिक स्केचेस दर्शकों के लिए प्रदर्शित की गईं। हर कृति में प्रकृति, लैंडस्केप और शहरी जीवन का जीवंत चित्रण बारीकी और रंगों की गहराई के साथ देखने को मिला।
लाइव म्यूजिक ने बढ़ाया माहौल का रंग :
लाइव म्यूजिक से माहौल और भी मनमोहक बन गया। गिटार आर्टिस्ट वत्सल लड्ढा और शिवालिका दमानी ने ड्रम पर अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
कलाकारों और कला-प्रेमियों की बड़ी मौजूदगी:
इस अवसर पर क्रिएटिव सर्कल ग्रुप के स्केच आर्टिस्ट सुनील लड्ढा, कहानीकार रजत मेघनानी, प्रस्तर शिल्पकार हेमंत जोशी, पक्षीविद विनय दवे, आर्टिस्ट नीलोफर मुनीर सहित शहर के अनेक कला-प्रेमी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कला और संवाद का संगम :
कला और संवाद के अनूठे संगम के रूप में यह आयोजन एसा फॉर आर्ट, हाउस ऑफ गॉरमेट और शहर के कलाकारों की संस्था क्रिएटिव सर्कल के सहयोग से हुआ। आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की कि वे 14 अगस्त तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में शामिल होकर रचना दमानी की रचनात्मक यात्रा का आनंद लें।