उदयपुर। रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3056 द्वारा जयपुर मे आयोजित आदित्य आभार कार्यक्रम मंे रोटश्री क्लब अचीवर्स के अध्यक्ष डॉ.जितेंद्र बहल को आउटस्टैंडिंग प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी हिमांशु कौशल को आउटस्टैंडिंग सेक्रटरी का अवार्ड दिया गया।
डॉ. बहल ने बताया कि यह अवार्ड उन व्यक्तियों और संगठनों को दिया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। आउटस्टैंडिंग प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी’ का खिताब उन प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी को दिया जाता है जिन्होंने अपने क्लब के लिए उत्कृष्ट कार्य किया हो और क्लब की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। रोटरी क्लब उदयपुर अचीवर्स ने वर्ष भर एजुकेशन सेक्टर, हेल्थ सेक्टर, और साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किये।