
पेसिफिक विष्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के माईनिंग संकाय के द्वितीय वर्ष के विद्याथियों का प्रौद्योगिक भ्रमण को RSMML, JAMAR KOTDA MINES में हुआ। वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर के इंचार्ज श्री प्रलोद साहब ने खनन से संबंधित जैसे कि डिप, स्ट्राइक, प्रतिदिन उत्पादन आदि के बारे में जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की उन्होंने विद्यार्थियों को खनन में प्रयुक्त होने वाली मशीनों जैसे कि लोडर, जै.सी.वी., पोकलैण्ड मशीन, ड्रिलिंग मशीन, डंपर, हिटाची आदि की कार्यप्रणाली तथा कार्यक्षमता के बारे में बताया कि वह किस तरह कार्य करते है जिससे कि कम समय में ज्यादा मिनरल्स का उत्पादन हो सके। वह यह भी बताया कि माईनिंग में होने वाली मशीनों का किस तरीके से रख-रखाव किया जाता हैं। उन्होने खनन में प्रयुक्त होने वाले एक्सप्लोसिव की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी कि किस तरह से कम्प्रैषर मशीन द्वारा होल किया जाता है और उसमें किस तरह से एक्सप्लोसिव भरा जाता है और ब्लास्टिंग की जाती हैं। उन्होनें ब्लास्टिंग करने के उपरान्त व पष्चात क्या-क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए व माईन्स पर निकलने वाले खनिजों की उपयोगिता जैसे कि उर्वरक जो कि कृशि में उपयोग में आता है व उनकी ग्रेड के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होने माईनिंग पिट मे जल-भराव होने के पष्चात् किस तरह जल को बाहर निकालकर माईनिंग की जाती है उसके बारे में भी बताया।
Source :