श्रीगंगानगर, बीकानेर में आयोजित जूनियर स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एथलेटिक्स अकादमी श्रीगंगानगर के खिलाड़ियों ने कई पदम जीते है।
खेल अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि 27 से 28 अगस्त तक बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में संचालित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ियों ने कुल 16 पदक जीत कर अपना परचम लहराया है। पदकों में चार गोल्ड, 6 सिल्वर मेडल तथा 6 कांस्य पदक शामिल है। भाग लेने वाले खिलाड़ियों में से 7 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर के लिये चयन हुआ है।