GMCH STORIES

मिशन मोड में बंद किये जायें सभी अवैध कट्स

( Read 961 Times)

29 Aug 25
Share |
Print This Page
मिशन मोड में बंद किये जायें सभी अवैध कट्स



श्रीगंगानगर,  जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने नेशनल हाइवे सहित अन्य स्थानों पर अवैध कटों को स्थाई रूप से बंद करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि अवैध कटों को बंद करने में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाये। पीडब्ल्यूडी द्वारा जल्द से जल्द अवैध कटों को बंद किया जाये। पुलिस, पीडब्ल्यूडी और नगर विकास न्यास द्वारा संयुक्त जांच कर मिशन मोड में सभी अवैध कट बंद किये जायें। साथ ही नये कट नहीं बने, इसके लिये प्रभावी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। ट्रेफिक लाइट संचालन की समीक्षा करते हुए उन्होंने पॉवर बैकअप की व्यवस्था करने और मीरा चौक की चौड़ाई बढ़ाने के लिये नगर विकास न्यास को निर्देश दिये। नेशनल हाइवे से सूखे पेड़ों को हटाने की कार्यवाही के लिये वन विभाग और एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि भारतमाला पर बनी अवैध सरंचनाओं नियमानुसार हटाया जाये।
पार्किंग व्यवस्था के लिये असुरक्षित आवासों को हटाने के लिये पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित को आवश्यक सहायता मिल सके, इसके लिये स्वास्थ्य सहित संबंधित विभाग संवेदनशीलता से कार्यवाही करें। बारहमासी नहर की रेलिंग की मरम्मत करवाने, बालवाहिनी संचालन के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने और चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि हरियालो राजस्थान के तहत माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुसार अधिकाधिक पौधारोपण सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, प्रशिक्षु आईएएस अदिति यादव, एएसपी श्री रामेश्वर लाल, एसीएम श्रीमती स्वाति गुप्ता, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन श्री पंकज सैनी, सीओ ट्रैफिक श्री रमेश माचरा, नगरपरिषद आयुक्त श्री रविन्द्र यादव, डॉ. मुकेश मेहता, डॉ. अभिषेक शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री विरेन्द्र पाल सिंह, डीटीओ श्री देवानंद, नगर विकास न्यास एक्सईएन श्री सुरेंद्र पूनिया, यशिका चौधरी, एनएचएआई अधिकारियों सहित अन्य मौजूद रहे। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like