जयपुर, 27 अगस्त। उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघठन के तत्वाधान में 71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चौम्पियनशिप 2025-26 का आयोजन रेलवे ऑफिसर्स क्लब, जगतपुरा, जयपुर में 27 से 31 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने बताया कि 5 दिनों तक चलने वाली 71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चौम्पियनशिप 2025-26 में कुल 15 टीमों के लगभग 90 खिलाडी भाग ले रहे है, जिनमें 13 टीम पुरूष व 7 टीम महिला वर्ग में भाग ले रही है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ द्वारा किया गया। शुभारंभ समारोह में महाप्रबंधक द्वारा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए टीम भावना से खेलते हुए जीत की शुभकामनाएं भी दी।
इस प्रतियोगिता में 38 स्पर्धाओं में 8 एकल तथा 30 टीम स्पर्धाए, आयोजित होगी जिनमें सुतीर्था मुखर्जी, ऑलम्पियन एवं एशियाई खेलों में कास्य पदक विजेता, आकाश पाल, वर्ल्ड टेबल टेनिस में स्वर्ण एवं रजत पदक विजेता, पोयमंती बैस्या वर्ल्ड टेबल टेनिस में रजत पदक विजेता, प्रख्यात खिलाडी भी भाग लेंगे।
शुभारंभ के अवसर पर महाप्रबंधक के साथ अपर महाप्रबंधक श्री अशोक माहेश्वरी, उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संगठन के अध्यक्ष .एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक श्री पीके सिंह अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ एवं सचिव महाप्रबन्धक श्री अनुज कुमार तायल, ओएसडी स्पोर्टसए श्री जितेन्द्र कुमार सभी विभागाध्यक्ष, उत्तर पश्चिम रेलवे के कई अधिकारी, कर्मचारी, कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी एवं प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतियोगी एवं ऑफिशियल्स शामिल हुए।
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 31 अगस्त 2025, रविवार को आयोजित किया जाएगा। (फोटो सहित)
--------