GMCH STORIES

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में गेस्ट हाउस एक्सटेंशन ब्लॉक का शिलान्यास

( Read 728 Times)

26 Aug 25
Share |
Print This Page

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में गेस्ट हाउस एक्सटेंशन ब्लॉक का शिलान्यास

उदयपुरमहाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के गेस्ट हाउस में आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए एक्सटेंशन ब्लॉक का शिलान्यास आज विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक अनुसंधान डॉ. अरविंद वर्मा, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आर.एल. सोनी, निदेशक रेजिडेंट इंस्ट्रक्शन एवं डीन, कॉलेज ऑफ फिशरीज डॉ. राम अवतार कौशिक, भू सम्पत्ति अधिकारी श्री रणवीर शेखावत, गेस्ट हाउस प्रभारी डॉ. सुभाष मीना, प्रबंधक श्री सुधीर साधवानी एवं श्री गोपाल मीना, तथा भूमि संपदा अधिकारी कार्यालय के श्री आर.के. बाबेल एवं श्री देवराज सिंह सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय को इस निर्माण कार्य के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) से एक करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है। इस निधि से 8 नए एसी अतिथि कक्षों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही, गेस्ट हाउस के वर्तमान कक्षों का नवीनीकरण कर उन्हें आवश्यक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।

निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद गेस्ट हाउस में कुल 34 कक्ष उपलब्ध होंगे, जिनमें 4 वीवीआईपी कक्ष सहित सभी कक्ष एसी युक्त होंगे।

इस अवसर पर कुलपति डॉ. कर्नाटक ने कहा कि – “इस विकास कार्य के पश्चात विश्वविद्यालय का गेस्ट हाउस उच्च स्तर की सुविधाओं से युक्त होगा। उदयपुर शहर के मध्य स्थित होने के कारण यह गेस्ट हाउस राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले सम्मेलन, सेमिनार एवं कार्यशालाओं में आने वाले अतिथियों के लिए अत्यंत उपयोगी और सुविधाजनक सिद्ध होगा।”


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like