जैसलमेर, कृषि विज्ञानं केंद्र जैसलमेर आगामी सितम्बर माह के प्रथम सफ्ताह में देशी खेजड़ी पर थार शोभा खेजड़ी की ग्राफ्टिंग, पौध नर्सरी एवं कम्पोस्ट खाद निर्माण विषयक पर पाच दिवसीय कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।
कृषि विज्ञान केन्द्र जैसलमेर डॉ. दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में मृदा अपरदन की समस्या के निवारण के लिए जिले के कृषको को ज्यादा से ज्यादा खेजड़ी की उन्नत किसम थार शोभा का पौध रोपण प्रमुखता से करना चाहिए। साथ ही, उन्होंने बताया कि थार शोभा किसम की मांग के अनुरूप उपलब्धता के अभाव को पूर्ण करने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा जिले के नवयुवको को देशी खेजड़ी पर कलिकायन विधि से थार शोभा में परिवर्तित करने का कौशल प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण में देशी खेजड़ी पर थार शोभा खेजड़ी की ग्राफ्टिंग बेर ,अनार ,खजूर आदि बागवानी पौधों के प्रबन्धन, नर्सरी तैयारी कार्याे एवं कम्पोस्ट खाद निर्माण जैसे विषयों पर बीकानेर विश्विधालय, भा.क्र.अ.नु.प संस्थान एवं अन्य विशेषज्ञ उचित जानकारी एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण देंगे। जिले में थार शोभा किस्म की बढती हुई मांग को देखते हुए वह स्वयं ग्राफ्टिंग के द्वारा थार शोभा खेजड़ी की आपूर्ति कर आर्थिक मुनाफा कमा सकते हैद्य साथ ही शहरी क्षेत्र में एक अच्छी नर्सरी से एवं कम्पोस्ट उत्पादन का व्यवसाय करके भी किसान भाई अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।
उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक प्रतिभागी जो इस प्रशिक्षण में शामिल होना