जैसलमेर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत कार्यरत मेरा युवा भारत जैसलमेर द्वारा केंद्र सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के प्रसार-प्रचार के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन श्री मिश्रीलाल सांवल राजकीय कन्या महाविद्यालय में किया गया। सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी दलपतसिंह ने युवाओं से केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए अहम भूमिका निभाने हेतु अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. ललित कुमार ने युवाओं को ऐसे जागरूकता कार्यक्रम में समय-समय पर भाग लेकर अपने कौशल संवर्धन के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी जैसलमेर ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) एवं श्री मिश्रीलाल सांवल राजकीय कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर युवाओं को केंद्र सरकार की योजनाओं का वाहक बनने के लिए जागृत किया गया। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि बच्चे के जन्म से लेकर एक आदमी की मृत्यु तक प्रत्येक अवस्था के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे अधिक से अधिक लाभ लिया जा सकता हैं।
इस कार्यक्रम में उद्यमिता एवं लघु उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए योजनाओं की जानकारी ट्रेनर मोहित द्वारा एवं वित्तीय समावेशन के लिए विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा योजना , अटल पेंशन योजना इत्यादि की जानकारी वरिष्ठ प्रबंधक करना राम द्वारा दी गई।
कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन सहायक आचार्य डॉ. कैलाश दान रत्नू, डॉ. छगन लाल सहित मेरा युवा भारत जैसलमेर के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया।