जैसलमेर: कृृषि विभाग द्वारा आत्मा योजनान्तर्गत प्रत्येक वर्ष कृृषि उद्यमों के श्रेष्ठ कृृषकों को राज्यए जिला एवं पंचायत समिति स्तर पर पुरस्कृृत किये जाने का प्रावधान है इसके अन्तर्गत पांच उद्यमों यथा कृृषिए उद्यानिकीए जैविक खेतीए पशुपालन व डेयरी एवम् नवाचार गतिविधी के लिए प्रत्येक स्तर पर पांच कृृषकों को पुरस्कृृत किये जाने का प्रावधान है।
उपनिदेशक कृृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा जैसलमेर बी आर बाकोलिया ने बताया कि उद्यम अन्तर्गत कृृषि विभाग द्वारा 21 मूल मंत्र की पालना करते हुये गुणवत्ता युक्त उत्पादन लेते होए उद्यानिकी उद्यम अन्तर्गत हाईटेक उद्यानिकीए सूक्ष्म सिचाई संयंत्रए सब्जी एवं बागवानी करते होए पशुपालन एव डेयरी उद्यम अन्तर्गत उन्नत नस्ल के पशुए नियमित टीकाकरणए पशु को संतुलित आहारए कृृत्रिम गर्भाधानए दुग्ध उत्पादन लेते होए जैविक खेती उद्यम अन्तर्गत वर्मीकम्पोस्टए सुपरकम्पोस्टए गोबर की खादए जीवामृृतए बीजामृृत आदि का उपयोग कर जैविक उत्पादन लेते होए नवाचार उद्यम अन्तर्गत खेती में कोई नवाचार किया हो अथवा कृृषि आधारित उत्पादों के प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन का कार्य कर रहे हों वे कृृषक पुरस्कार हेतु आवेदन कर सकते है। जिन कृषकों को आत्मा योजनान्तर्गत गत वर्षों में पुरस्कृृत किया जा चुका है वे पुरस्कार के पात्र नहीं होगें।
उन्होने बताया कि इसके लिए कृृषक स्वयं या कृृषि विभाग ;सहायक कृृषि अधिकारी एवं कृृृषि पर्यवेक्षकद्धए कृृषि विज्ञान केन्द्रए पशुपालन विभागएउद्यान विभागए जनप्रतिनिधि के माध्यम से भी आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि कृषक को आवेदन पत्र के साथ गतिविधियो के पांच से छः फोटोए आधार कार्डए जमाबंदीए बैंक पासबुकएवं निरस्त चैक की प्रति आवश्यक रूप से संलग्न करनी है। कृषक एक से अधिक उद्यम हेतु आवेदन कर सकता है किन्तु प्रत्येक उद्यम के लिये अलग आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा तथा कृषक द्वारा अपनाई जा रही उन्नत तकनीक की फोटो एवं सीडी संलग्न करनी होगी।
उपनिदेशक कृृषि ने बताया कि इस संबंध में जिले के जो प्रगतिशील कृृषक उक्त गतिविधियों में अच्छा कार्य कर रहे है वे स्वयं या गतिविधि से संबंधित विभाग के माध्यम से पुरस्कार हेतु आवेदन प्रस्ताव कार्यालय उप निदेशक कृृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्माए कृृषि भवनए रामगढ़ रोड़ जैसलमेर को आगामी 30 सितम्बर तक प्रस्तुत करे।