जैसलमेर। कृषि विज्ञानं केन्द्र जैसलमेर आगामी सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में बागवानी पोधो की ग्राफ्टिंग, पौध नर्सरी एवं कम्पोस्ट खाद निर्माण विषयक पर पांच दिवसीय कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दीपक चतुर्वेदी कृषि विज्ञानं केंद्र ने बताया कि इस प्रशिक्षण में थार शोभा किस्म की ग्राफ्टिंग बेर ,अनार ,खजूर आदि बागवानी पौधों के प्रबन्धन, नर्सरी तैयारी कार्याे एवं कम्पोस्ट खाद निर्माण जैसे विषयों पर बीकानेर विश्विधालय ,भा.क्र.अ.नु.प संस्थान एवं अन्य विशेषज्ञ उचित जानकारी एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण देंगे। साथ ही इच्छुक प्रतिभागी प्रशिक्षण का गूगल फॉर्म भरकर नगद 1500 रु. फीस कृषि विज्ञानं केंद्र में जमा करवाकर अपनी सीट सुनिश्चित करे। इस संबंध में अन्य आवाश्यक जानकारी के लिए वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दीपक चतुर्वेदी कृषि विज्ञानं केंद्र या संपर्क नंबर 8952930930 पर संपर्क करे।