जैसलमेर। स्वर्णनगरी जैसलमेर विश्व पटल पर एक विश्व विख्यात पर्यटन स्थल है, यहां देशी-विदेशी पर्यटक इसकी गौरवमयी आभा को निहारने भारी तादाद में भ्रमण हेतु आते है। इसके लिए अपनी स्वर्णनगरी को स्वच्छ सुन्दर बनाये रखना प्रत्येक जैसलमेरवासी का कर्त्तव्य है। जिससे भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटक अपने स्वर्णनगरी की सुन्दर छवि के साथ यात्रा करें व निरन्तर आते रहे।
इस संबंध में नगर परिषद जैसलमेर के आमजन से अपील करता है स्वर्णनगरी जैसलमेर को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखने तथा स्वच्छता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पायदान प्राप्त करवाने के लिए नगर परिषद का सहयोग करें। इस संदर्भ में आप सभी स्वर्णगनरी के आमजन से निवेदन है कि अपने घरों का कचरा नगर परिषद के कचरा संग्रहण वाहन में ही डाले, इधर-उधर खुले में न डालें। साथ ही अपने निजी जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथीन का उपयोग एवं भण्डारण न करें। इसी के साथ स्वर्णनगरी के समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान के मालिकों एवं