GMCH STORIES

ओएनजीसी ने डीएसएफ चिन्नेवाला टीबा गैस क्षेत्र का किया उत्पादन प्रारंभ

( Read 1205 Times)

26 Aug 25
Share |
Print This Page
ओएनजीसी ने डीएसएफ चिन्नेवाला टीबा गैस क्षेत्र का किया उत्पादन प्रारंभ

जैसलमेर ओएनजीसी द्वारा सोमवार को राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित डीएसएफ चिन्नेवाला टीबा गैस क्षेत्र से जीसीएस ¼GCS½ गमनेवाला गैस प्रोसेसिंग प्लांट में उत्पादन प्रारंभ किया गया। इस परियोजना से प्रतिदिन लगभग 1 लाख घन मीटर ¼1 Lakh /day½ गैस का उत्पादन किया जाएगा, जिसे गेल ¼GAIL½ के माध्यम से राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को आपूर्ति की जाएगी।

उत्पादन के मुद्रीकरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ओएनजीसी के निदेशक (रणनीतिक एवं कॉर्पाेरेट मामला) अरुणाग्शु सरकार, निदेशक (अन्वेषण) ओम प्रकाश सिन्हा, एवं बेसिन मैनेजर विकास मोहन ( वेस्टर्न ऑफशोर बेसिन, बड़ोदरा) उपस्थित रहे। उनके साथ ओएनजीसी, जोधपुर ¼RKOEA½ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में केंद्रीय एवं राज्य सरकार की हरित पहल एक पेड़ माँ के नाम एवं हरियालों राजस्थान अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

जीसीएस ¼GCS½ गमनेवाला के सतही प्रबंधक (सर्फेस मैनेजर) अभिमन्यु डागला, उप महा प्रबंधक (उत्पादन) ने उत्पादन गतिविधियों की वर्तमान स्थिति एवं आगामी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

यह अवसर ओएनजीसी की क्षेत्रीय ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो राज्य एवं देश के ऊर्जा क्षेत्र को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगी।

जोधपुर के वरिष्ठ अधिकारी सपोर्ट मैनेजर तरुण कुमार ¼CGM Geology½ ने कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like