रामदेवरा। जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र की रामदेवरा नगरी में आज 25 अगस्त भादवा सुद द्वितीया सोमवार से विधिवत प्रारम्भ हुए विश्व विख्यात लोकदेवता बाबा रामदेवरा मेले के दौरान ग्राम पंचायत रामदेवरा द्वारा इस बार बाबा के दरबार समाधी के दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तजनांे की सुगम सुविधार्थ साफ-सफाई व्यवस्थाओं को लेकर सफल रूप से बेहतर एवं सुचारु इंतजाम किए गए हैं।
विकास अधिकारी एवं सहायक मेलाधिकारी हनुमानराम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बाबा रामदेव जी के मेला अवसर पर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र परिसर में इस बार साफ सफाई व्यवस्थाओ पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ग्राम पंचायत रामदेवरा के द्वारा मेला क्षेत्र में साफाई व्यव्स्थाओ को 3 जोन में बंाटा गया है।
उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा प्रत्येक जोन में 6 प्रभारी एवं 70 कार्मिक प्रति जोन नियुक्त किये जाकर 3 पारियों में 24 घन्टे राऊण्ड ऑफ द क्लॉक समुचित ढंग से सफाई के कार्य का निरीक्षण एवं सतत पर्यवेक्षण कार्य किया जा रहा है साथ ही, सहायक मेलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा 3 जोन में सफाई व्यवस्था के लिए कुल 210 सफाई कर्मचारी एवं 4 ट्रक्टर, 4 टैक्सी सहित चौबीसों घन्टे सुचारु एवं सुव्यथित ढंग से सफाई का कार्य किया जा रहा है उल्लेखनीय है कि सभी सफाई कर्मी ड्रेसकोड में रहते है एवं संबंधित ठेकेदार स्वंय को वॉकी-टोकी उपलब्ध करवा दिया गया है ताकि नेटवर्क की कमी में भी उनसे आसानी से संपर्क कर उचित दिशा-निर्देश दिये गये है। साथ ही सफाई प्रभारियों के सम्पर्क नंबर भी जगह-जगह लगा दिए गये है। जिससे स्थानीय लोग एवं यात्री गंदगी की सूचना सुगमता से उपलब्ध करवा सकें।
ग्राम पंचायत द्वारा मेले के दौरान 15 के लगभग स्थाई सुलभ-कॉम्पलेक्स बनाये गये है साथ ही 10 मोबाईल टॉयलेट उपलब्ध करवाए गये है। जिसका श्रद्धालु जरूरतनुसार सुविधाजनक सदुपयेाग कर रहे है। इसके साथ ही सार्वजानिक स्थानों पर भी ग्राम पंचायत रामदेवरा के सौजन्य से स्थाई टॉयलेट सुलभ करवाये गये है। साथ ही मेला क्षेत्र में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग स्थानो पर सुलभ शौचालय बनाए गये है। जिसके तहत प्रत्येक स्थाई एवं अस्थाई शौचालयों की सफाई व उचित रख- रखाव के लिए रात-दिन सफाईकर्मी नियुक्त किए गये है।
रामदेवरा मेला के मौके पर ग्राम पंचायत द्वारा सभी मेलार्थियों, होटलो, धर्मशालाओं, सेवाभावी समितियो के स्वामियों/मालिकों को पाबन्द किया गया है कि वे सड़ी-गली सामग्री एवं पोलिथीन इत्यादि इधर-उधर खुले में नहीं फैंकेे एवं ग्राम पंचायत दारा जगह-जगह बनाए गये कचरा पात्र में ही डाले। अन्यथा इसकी पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध जुर्माना वसूली करने की कार्यवाई